Wednesday, May 15, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़NDTV से रवीश कुमार ने दिया इस्तीफा

NDTV से रवीश कुमार ने दिया इस्तीफा

इमानदारी और निष्पक्षता के प्रतिरूप NDTV के वरिष्ठ पत्रकार और वरिष्ठ कार्यकारी सम्पादक रविश कुमार ने अडानी ग्रुप के NDTV के मालिकाना हक़ खरीदने के करीब पहुंचने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है सही और निष्पक्ष समाचार जानने के आदि लोगों के लिए मात्र यही एक चैनल NDTVही बचा था और इसका पर्याय एक मात्र रविश कुमार ही थे जिनका भरपूर समर्थन और सम्मान चैनल के कार्यकारी सह अध्यक्ष और निदेशक प्रणव राय ने एक दिन पूर्व ही इस्तीफा दिया है। चैनल ग्रुप की प्रेसीडेंट सुपर्णा सिंह ने कहा है कि वह लोगों को प्रभावित करने वाले सर्वश्रेष्ठ पत्रकार हैं आशा है वह अपनी नयी पाली में भी बेहद सफल रहेंगे। हमलोग, रविश कुमार की रिपोर्ट, देश की बात और प्राइम टाइम जैसे प्रोग्राम को होस्ट किया जिसे लोग अवश्य देखते थे और काफी सफल रहे। रविश कुमार को पत्रकारिता में योगदान के लिए दो बार रामनाथ गोयनका उत्कृष्टता पुरस्कार और 2019 में रेमन मैगसेसे पुरस्कार भी मिला। निर्भिक और सही पत्रकारिता को उन्होंने अपना मूल आधार बनाया। जिसके कारण वह काफी पापुलर थे। उनके इस्तीफा की खबर काफी दिनों से थी लेकिन बुधवार को उन्होंने मेल कर आधिकारिक रूप से अपना इस्तीफा भेजा जो तत्काल स्वीकार भी कर लिया गया। NDTV के संस्थापक और कार्यकारी सहअध्यक्ष प्रणव राय ने एक दिन पूर्व ही इस्तीफा दिया था ।प्रणव राय के साथ उनकी पत्नी राधिका राय ने भी प्रवर्तक समूह की ईकाइ आर आर पी. आर होल्डिंग प्राइवेट लिमि. के निदेशक पद से भी इस्तीफा दे दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments