Tuesday, May 14, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़राजनीति में मुंह से निकली बात और हरकतों से लोग सारी बातें...

राजनीति में मुंह से निकली बात और हरकतों से लोग सारी बातें समझ जाते हैं ओबैसी की हैदराबाद की रैली में बयान और के. चंद्रशेखर राव के पुत्र के दिल्ली में क ई दिनों तक गृहमंत्री से मिलने के असफल प्रयास के मायने ?

तेलंगाना की हैदराबाद की रैली में राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देने की गलती के बाद ओबैसी को अपनी गलती का एहसास तो होगया है लेकिन कहावत है कि मुंह से निकली बोली तो वापस आ नहीं सकती। अब गलती को सुधारने के लिए ओबैसी लगातार भाजपा पर हमलावर हैं हालांकि इस रैली के पहले भी ओबैसी सदैव कांग्रेस की आलोचना में ही अपना समय रैलियों में खर्च करते थे एकाध बार भाजपा के बारे में बोल देते थे ।राहुल गांधी ने हैदराबाद से 20 किलोमीटर दूर अपनी रैली में यह आरोप लगाया था कि भाजपा, ओबैसी और के.चंद्रशेखर राव तीनों मिले हुए हैं और यही आरोप मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी यही आरोप लगाया था। सम्भवतः पिछले दिनों इसी के दृष्टिगत तेलंगाना रैली में प्रधान मंत्री ने यह बताया था कि मुख्यमंत्री के .चंद्रशेखर राव के पुत्र मेरे पास आए थे और मुझसे कहा था कि सर मुझे NDA में शामिल कर लीजिए तो मैने उनसे कहा था कि आपके कारनामें ऐसे हैं कि मैं आपको NDA में शामिल कर सकूं। इसके पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने राहुल गांधी की रैली के बाद दिल्ली जाकर तीन दिनों तक रूककर गृहमंत्री अमित शाह से भी मिलने का असफल प्रयास किया था। अपने पिछले दोनों कार्यकाल में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव हर मौकों पर केंद्र सरकार के साथ ही खडे़ रहे । सम्भवतः इसी कारण कांग्रेस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और ओबैसी की पार्टी को भाजपा की B टीम होने का आरोप लगाया था । साफ है तेलंगाना में कांग्रेस की बढती लोकप्रियता से घबराए अब तेलंगाना मुख्यमंत्री के पुत्र ने पत्रकार वार्ता में केंद्र सरकार के खिलाफ बयानबाजी की है लेकिन अब तक केंद्र की निकटता और ओबैसी की हैदराबाद में राहुल गांधी को हैदराबाद से लड़ने की दी ग ई चुनौती के बाद सारी बातें तेलंगाना की जनता समझ चुकी है। अब तो खैर चुनावों की घोषणा भी हो चुकी है अब सब कुछ जनता के हाथ में जा चुका है लेकिन एक बात तय है कि तेलंगाना का चुनाव और उसका रिजल्ट सबसे दिलचस्प होगा । सम्पादकीय-News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments