Wednesday, May 15, 2024
होमआर्थिकHCI .TECH के संस्थापक उद्योग पति शिव नाडर हैं भारत के सबसे...

HCI .TECH के संस्थापक उद्योग पति शिव नाडर हैं भारत के सबसे बड़े दानवीर, प्रतिदिन लगभग 3 करोड़ का दान देते हैं

अडानी -अम्बानी या टाटा नहीं बल्कि सबसे बड़े दानवीर भारतीय उद्योग पति HCL. TECH .के संस्थापक उद्योग पति शिव नाडर हैं जी हां चौंकिए नहीं, शिव नाडर लगभग 3 करोड़ रुपये प्रतिदिन दान करते हैं । इस सूची में मुकेश अम्बानी तीसरे और कुमार मंगलम चौथे नम्बर पर हैं कुमार मंगलम ,आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन हैं अडानी इस सूची में सातवें स्थान पर हैं। वैसे तो यह माना जाता है कि टाटा के चेयर पर्सन जमशेद जी टाटा इस सदी के सबसे बड़े दानवीर भारतीय उद्योग पति हैं। मुकेश अम्बानी ने 411करोड़ ,कुमार मंगलम ने 242 करोड़ रुपये दान किए हैं ।वैसे तो भारत में दान देने की परम्परा आदिकाल से चली आ रही है राजा हर्ष से लेकर भामा शाह तक के नाम हैं जिन्होंने संकटकाल में दान कर अपना नाम अमर बना दिया है। विप्रो के प्रेम जी अजीम इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं उन्होंने 484 करोड़ रुपये का दान किया है माईंड ट्री ग्रुप के सुष्मिता और सुब्रतो बागची 213 करोड़ रुपये दान कर पांचवें स्थान पर हैं। शिव नाडर पूरे साल में 1161 करोड़ रुपये का दान किया है। भारत के सबसे अमीर अडानी 190 करोड़ का दान किया है। और वे सातवें स्थान पर हैं। अजीम प्रेम जी सदी के सबसे दानवीरों में एक मात्र जिवित उद्योग पति हैं जो 77 वर्ष के हैं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments