Tuesday, May 14, 2024
होमराज्यउत्तर प्रदेशपुलिस स्मृति दिवस-मुख्यमंत्री योगी ने पुलिस वालों दोपहिया वाहन भत्ता 200 से...

पुलिस स्मृति दिवस-मुख्यमंत्री योगी ने पुलिस वालों दोपहिया वाहन भत्ता 200 से बढा कर 500 रूपये किया ।ई. पेंशन पोर्टल की सेवा भी होगी शुरू

मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस विभाग की ख़ुशी बढाते हुए दीपावली से पहले दोपहिया वाहन भत्ता ,जो पहले 200 रूपये (सायकिल व मोटर साईकल) था, बढा कर 500 रूपये करने की घोषणा की। निश्चित रूप से यह कदम बहुत ही अच्छा है क्यों कि 200 रूपये दोपहिया वाहन भत्ता सालों से मिल रहा है और अब साईकिल भी शायद ही कोई पुलिस कर्मी चलाता हो। तब से अब तक महंगाई क ई गुना ज्यादा बढ चुकी है और पेट्रोल का दाम भी क ई गुना ज्यादा बढ चुका है। वैसे सभी पुलिस कर्मियों की मोटर साईकिलों में सरकार को जीपीएस की सुविधा भी उनकी आवश्यकता और किसी भी प्रकार के खतरे से बचाने के लिए अनिवार्य कर देना चाहिए, जिससे उनकी लोकेशन हर समय जानकारी में होने से किसी दुर्घटना या अनहोनी से पुलिस कर्मियों की सुरक्षा की जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments