Wednesday, May 15, 2024
होमखेल जगतआई पी एल 2023 का आक्सन 19 दिसम्बर को दुब ई में...

आई पी एल 2023 का आक्सन 19 दिसम्बर को दुब ई में लगेगी खिलाडी़यों की बोली, 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाडी़यों की होगी नीलामी, सम्भवतः सबसे महंगे खिलाडी़ होंगे आलराउंडर न्यूजीलैंड के ओपेनर सचिंद्र रविंद्र

आई पी एल 2023 की मेगा नीलामी 19 दिसम्बर को दुब ई में होने जा रही है। सभी दसों टीमों ने अपनी-अपनी टीम की ताकत और कमजोरियों के हिसाब से और टीम कम्बीनेशन को सही संयोजन के हिसाब से खिलाडि़यों को चुनने के लिये खिलाडि़यों का सम्भवतः चयन भी कर लिया होगा और उन्हे नीलीमी में अपनी टीम से जोड़ने के लिए मुहंमागी कीमत देने लिये तैयार तो बैठे हैं लेकिन किस टीम के कितने स्लाट खाली हैं और उनके पर्स में कितना रूपया शेष है। इस पर भी सभी टीमों का ध्यान है क्योंकि उसी के हिसाब से वह टीम नीलामी में खिलाडी़ खरीद सकती हैं । सबसे ज्यादा 25 खिलाडी़ इंग्लैंड के तथा एक नीदरलैंड का खिलाडी़ का नीलामी के लिए हैं इस बार रिटेन हुए टीम के खिलाडि़यों की घोषणा के बाद 5 करोड़ रूपये सभी टीमों को नीलामी हेतु अतिरिक्त छूट दी गयी है। चेन्न्ई की सी एसके के पास 6 स्लाट शेष हैं जिनमें 5 विदेशी और एक भारतीय है और कुल 31.4 करोड़ रूपया शेष है, आरसीबी के पास 40.75 करोड़ , सन राईजर्स्र हैदराबाद 34 करोड़ रूपया शेष है,कोलकोता नाईट राईडर्स के पास 32.7 करोड़ रूपया शेष है,पंजाब किंग्स एलेविन के पास आक्सन हेतु 29.1 करोड़ रूपया बचा है, दिल्ली कैपिटल के पास 28. 95 करोड़ बचा है वहीं मुम्ब ई इंडियन के पास 15.25 करोड़ बचा है, राजस्थान रायल्स के पास 14.5 करोड़ बचा है।तोलखन ऊ सुपर जाइंट्स के पास 13. 9 और गुजरात जाइंट्स के पास 13.85 करोड़ नीलामी हेतु शेष है।हालांकि हार्दिक पांड्या के मुम्ब ई में ट्रेड होने की वजह से उनका पर्स 38 करोड़ से कुछ अधिक हो गया है लेकिन उन्हे हार्दिक जैसा आलराउंडर भी चाहिए।कोलकाता नाईट राइडर्स का स्लाट सबसे अधिक खाली है और वह 12 खिलाडी़ खरीद सकता है वहीं उसके बाद दिल्ली का स्लाट भी ज्यादा खाली होने के कारण 9 खिलाडी़ खरीद सकती है। मुम्ब ई और केके आर को 4-4 विदेशी खिलाडि़यों की आवश्यकता है एक टीम में अधिकतम 8 विदेशी खिलाडी़ रह सकते हैं ।गुजरात टाइटंस के पास 8 स्लाट खाली हैं ।लखन ऊ के 6 स्लाट और मुम्ब ई 8 स्लाट खाली हैं पंजाब के 8 और।आरसीबी के 6 स्लाट खाली हैं ।राजस्थान रायल्स के 8 और सन राइजर्स हैदराबाद के 6 स्लाट खाली हैं । कुल 1166 खिलाडि़यों ने अपना नाम रजिस्टर्ड करवाया है ।जिन्हे बीसीसीआई ने शार्टलिस्ट किया है । क ई ऐसे देशी विदेशी खिलाडी़ ऐसे हैं जिनपर सभी टीमों की नजर है और नीलामी में इनपर बडी़ बोली टीमों द्वारा लगाई जायेगी जैसे सचिद्रं रवींद्र , मिशेल स्टार्क,हेड, डेरिल मिशेल जैसे खिलाडि़यों पर सभी टीमों की निगाह होगी । इसके अलावा17 वर्षिय दक्षिण अफ्रीकी बायें हाथ का तेज गेंदबाज क्वेना मकाफा और अंडर 19 में खेल रहे तेज गेंदबाज अर्शिन कुलकर्णी पर भी लोगों की निगाह होगी 18 भारतीय केप्ड खिलाडि़यों मेंवरूण ऐरोन, के एस भरत,केदार जाधव, सिद्धार्थ कौल,धवल कुलकर्णी, शिवम मावी,शाहबाज नदीम ,करूण नायर, मनीष पांडे, हर्षल पटेल,चेतन सकारिया, मंदीप सिंह, बरिंदर शरण ,शार्दुल ठाकुर,जयदेव उनादकर, हनुमा बिहारी,संदीप वारियर और उमेश यादव हैं लेकिन इतना तय है कि मिशेल।स्टार्क, ट्रेविश हेड, सचिन रविंद्र तथा पैट कमिंस, गेराल्ड कोइट्जे उंचे दामों पर बिकने वाले हैं। सम्पादकीय- News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments