Thursday, May 16, 2024
होमखेल जगतआईपीएल2024 के लिए मिनी आक्सन- अबतक के आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे...

आईपीएल2024 के लिए मिनी आक्सन- अबतक के आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाडी़ बने मिशेल स्टार्क, 24.75 करोड़ में कोलकाता नाईट राईडर्स में खरीदा, दूसरे सबसे महंगे खिलाडी़ बने आस्ट्रेलियन कप्तान पैट कमिंस जिसे 20.50 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा

आज दुब ई में हुए आईपीएल 2024 के आखिरी मिनी आक्सन के पहले दिन आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाडि़यों की नीलामी में धूम रही। पहले दिन कुल 21 खिलाडी़ बिके कुछ अनसोल्ड रह गये । आश्चर्य की बात ये रही कि जिस न्यूजीलैंड के खिलाडी़ रचित रविंद्र पर सबसे महंगा बिकने का अंदाजा लगाया जा रहा था और जिसने वन डे विश्वकप में इसबार तहलका मचाया था और पहली बार विश्व कप में खेला था उसे बेहद सस्ते में मात्र 1.80 करोड़ में खरीद लिया । आज चेन्न ई ने कुल 3 खिलाडी़ खरीदे जिनमें एक भारतीय शार्दुल ठाकुर को 4.०० करोड़ में और डेरिल मिचेल को 14 करोड़ में खरीदा ये सभी धोनी के मनपसंदीदा खिलाडी़ रहे साथ ही अनकैप्ट भारतीय खिलाडी़ समीर रिजवी को 8.40 करोड़ में खरीदा । दूसरे इस आक्सन में सबसे बढियां खिलाडी़ हैदराबाद सनराईजर्स की टीम ने खरीदा । आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में बेहद महंगे में खरीदा वहीं आस्ट्रेलिया के छोटे प्रारूप के सबसे धाकड़ खिलाडी़ ट्रेविस हेड को मात्र 6.80 करोड़ में खरीद।लिया साथ ही श्री लंका के सबसे बेहतरीन आलराउंडर स्पिनर वेनेन्दु हथरंगा को मात्र 1.50 करोड़ में तथा भारतीय जयदेव उनादकर को खरीदा । पैट कमिंस कोई और समय रहता तो शायद 5-6 करोड़ से अधिक बोली शायद ही कोई टीम लगाती, लेकिन पैट कमिंस ने एक दिवसीय विश्वकप में कप्तानी करते हुए आस्टरेलिया को चैम्पियन बनाया बल्कि सभी खेल समीक्षकों का मानना है कि वह बहुत ही समझदार कप्तान हैं इस तरह से हैदराबाद सन राईजर्स ने एक तीर से क ई निशाने साधे हैं पिछली बार मारक्रम ने कप्तानी की थी लेकिन कोई विशेष छाप नहीं छोड़ सके थे हालांकि वह बहुत अच्छे खिलाडी़ हैं साथ ही टीम को अच्छे गेंदबाजों की कमी थी इस तरह पैट कमिंस के आने से कप्तानी की समस्या ।और तेज गेंदबाजी का बढियां विकल्प भी मिल जाएगा । हथरंगा के आने से न केवल।बढियां विश्वस्तरीय स्पिनर मिलेगा बल्कि एक बढियां आलरांउडर भी मिल जाएगा और ट्रेविस हेड के रूप में बहुत ही बढिंया मैच जिताउ बल्लेबाज भी मिल जाएगा जो मैच को अकेले खींच कर अंततक जीताने की क्षमता रखता है उनादकर भारत के अच्छे गेंदबाज हैं।इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ में हैरी ब्रूक्स को और।स्टब्स को 50 लाख में खरीद कर पूरी तरह से अभी स्वस्थ नहीं हुए पंत की जगह विकेटकीपर लेकर भरपाई की । गुजरात टाइटेंस ने अजमतुल्लाह को 50 लाख और उमेश यादव को 5.80 करोड़ में खरीदा। कोलकाता नाईट राईडर्स ने दो भारतीय चेतन सकारिया को और के भरत को 50-50 लाख में खरीदा अलबत्ता मिशेल स्टार्क को 24.75 करोड़ मे बेहद महंगा खरीदा । लखन ऊ की टीम ने ।शिवम मावी को 6.40 करोड़ में खरीदा। मुम्ब ई इंडियंस ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोइट्जे को 5 करोड़ और श्री लंका के मधुशंका को 4.60 करोड़ में खरीदा। पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ में हर्शल पटेल को और 4.20 लाख में क्रिस वोक्स को खरीदा। रायल बेंगलेरू ने वेस्ट इंडीज के अल्जारी जोजेफ को 11.50 करोड़ में खरीदा , जोजेफ लम्बे छक्के मारने के।लिए मशहूर हैं।इसी तरह राज स्थान रायल्स ने वेस्ट इंडीज के ही रोवमेन पावेल को 7.40 करोड़ में खरीदा। इसके अलावा 19 साल के कुमार कुशाग्र को7.20 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने और यश दयाल को बैंगलेरू ने 5 करोड़ में और सुशांत मिश्रा को 2 करोड़ 20 लाख में गुजरात ने और कार्तिक त्यागी 60 लाख में गुजरात के हुए। आकाश महराज सिंह 20 लाख में हैदराबाद ने खरीदा वहीं रशिक दार सलाम और।मानव सुतार 20-20 लाख में दिल्ली और। गुजरात ने खरीदाऔर एम सिद्धार्थ को 2.40 करोड़ में लखन ऊ ने और श्रेयस गोपाल को 20 लाख में मुम्ब ई इंडियंस ने खरीदा ।इस नीलामी में अनकेप्ट खिलाडि़यों का भी बोल बाला रहा और उनपर भी पैसों।की बारिस हुई। पहले से ही नाम कमा चुके 20 साल के समीर रिजवी दायें हाथ के बालर और।बल्ले बाज हैं अब तक खेले मैचों।में।लगभग 51 के औसत से और।150 के उपर की स्ट्राईक रेट से रन बनाकर तहलका मचा चुके समीर लम्बे-लम्बे छक्के मारते हैं।उन्हे चेन्न ई ने 8.40 करोड़ में खरीदा वहीं अन्य केप्ट खिलाडि़यों में शाहरूख खां को 7. 40 करोड़ में गुजरात ने और शुभम दूबे को 5.80 करोड़ में राजस्थान रायल्स ने खरीदा ।कल बचे खिलाडि़यों और।अनसोल्ड खिलाडि़यों पर दुबारा बोली लगी , लेकिन एक बात तयं।है कि इस नीलामी में सबसे ज्यादा ताकतवर बनकर।चेन्न ई बनकर उभरी है अबतक भले ही चेन्न ई ने 5 बार ट्राफी जीती हो लेकिन कभी भी जीतने की दावेदार नहीं रहती थी दूसरे इस नीलामी में सबसे कमजोर हैदराबाद सन राईजर्स भी बहुत ही ताकतवर बनकर उभरी है और इस नीलामी में सबसे ज्यादा फायदा चेन्न ई और हैदराबाद को ही हुआ है । सम्पादकीय–News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments