Tuesday, May 14, 2024
होमखेल जगतक्या चेन्न ई की आईपीएल में लगातार दो हार से टीमअपने मूल...

क्या चेन्न ई की आईपीएल में लगातार दो हार से टीमअपने मूल सिद्धांत से भटक चुकी है ?मिचेल सेंटेनर और अजय मंडल को क्यों नही़ आजमाते, समीर को एक मैच खराब खेलने पर क्यों हटाया गया?

जो चेन्न ई की टीम आई पी एल में अपने खिलाडि़यों को लगातार खिलाती है चाहें हारे या जीते मिशेल सेंटेनर को जब भी मौका मिला अपनी उपयोगिता हर मैच में साबित की ,जिस समीर रिजवी को मौका देने की जरूरत है उन्हे बैठा दिया गया ।चाहें कारण जो भी रहा हो एक मैच में तीन खिलाडि़यों की जगह दूसरे खिलाडि़यों को आजमाया गयाचेन्न ई की मुख्य ताकत उसके धीमें गेंदबाज हैं। समीर रिजवी को जडेजा से उपर लाकर उनको मौका देने और।उनकी हौंसला आफजाई करने की जरूरत है ।अजय मंडल अच्छे आलराउंडर हैं और अच्छे स्पिनर भी हैं इसी तरह संदीप चौधरी की जगह हेंगरेकर को खिलाने की जरूरत है जो तेज गेंदबाजी के साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं चेन्न ई की जो आदर्श टीम इस प्रकार होनी चाहिये- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान),रचित रवींद्र , मुईन अली, शिवम दूबे , डेरिल मिशेल , समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी , हेंगरेकर, मथिसा पतिराना , दीपक चाहर या मुकेश चौधरी या तुषार देश पांडे में कोई एक और 12 वें या इंपैक्ट खिलाडी़ के रूप में मिशेल सेंटेनर या अजय मंडल को खिलाये जाने की आवश्यकता है और लगातार खिलाने की आवश्यकता है तब ही चेन्न ई एक बार फिर अपने लय में दिख सकती है क्यों कि चेन्न ई की टीम की मुख्य ताकत धीमें गेंद बाज और आलराउंडर हैं दीपक चाहर , हेंगरेकर, मथिसा पतिराना और मौका पड़ने पर डेरिल मिशेल भी मध्यम तेज गेंद बाजी करते हैं । स्पिनर में जडेजा, मोईन अली, सेंटेनर अच्छे स्पिनर हैं मोईन अली और सेंटेनर को जब भी मौका मिला है अपनी उपयोगिता साबित की है और जडेजा का तो कहना ही क्या , इसके अलावा अजय मंडल या रचित रवींद्र भी अच्छे स्पिनर साबित हो सकते हैं ।- सम्पादकीय-News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments