इसबार के महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा की महायुति गठबंधन ने बम्पर जीत हासिल की है,अकेले भाजपा ने 288 नगर परिषदों,नगर पंचायतों में से 117 पर जीत हासिल कर पूरे महाराष्ट्र में अपना डंका बजा दिया है, वहीं भाजपा नीत गठबंधन महायुति ने कुल 207 पर जीत हासिल की है ,जिसमें से शिंदे की अगुवाई वाली शिव सेना ने 53, अजीत पवार की अगुवाई वाली वाली राकांपा के 37 नगर अध्यक्ष बने हैं वहीं इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। जिसमें महा विकास अघाडी को44 सीट मिली , जिसमें शरद पवार की नेतृत्व वाली राकांपा को मात्र 7 सीट पर, उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली शिव सेना को 9 स्थानों पर और कांग्रेस पार्टी ने 28 स्थानों पर अपने नगर अध्यक्ष जितवाये । अब 15 जनवरी को होने वाले मुम्बई, ठांडे समेत राज्य की 29 महानगर पालिकाओं में होने वाले चुनावों के सम्भावित परिणामों की तरफ एक इशारा कर दिया है-सम्पादकीय-News51.in
