बैंगलेरू -कर्नाटक में विधान सभा चुनाओं से पहले कांग्रेस ने आज सेप्रजा ध्वनि यात्रा की शुरूआत की ।पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने शुक्रवार से कांग्रेस की प्रजा ध्वनि यात्रा के बीदर के बसवकल्याण सेसिद्धारमैया ने बस सेइस यात्रा का शुभारम्भ किया उनके साथ 35 बडे़ नेताओं काएक दल निकला।वहां एक जनसभा को सम्बोधित करने से पहले 12वीं सदी के समाज सुधारक बसवेश्वर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।सिद्धारमैया की टीम उत्तरी कर्नाटक के विधान सभा वाले क्षेत्रों का दौरा करेगी वहीं प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार दक्षिणी जिलों की जनता से संवाद करेंगे।वो कुदुमलाई में गणपति के प्राचीन मंदिर में पूजाअर्चना के बाद कोलार जिले के मुलबगल से यात्रा शुरू की।