Thursday, May 16, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़भारतीय महिला क्रिकेट में एक नये युग कीसुखद शुरूवात, महिला आई पीएल...

भारतीय महिला क्रिकेट में एक नये युग कीसुखद शुरूवात, महिला आई पीएल की शुरूवात

मुम्ब ई(14 फरवरी)-पुरूषों की भांति महिला क्रिकेट खिलाडि़यों काआईपीएल क्रिकेट केप्रथम संस्करण की शुरूवात इसी माह में होनी है इसके लिए कल सोमवार को मुम्ब ई में महिला खिलाडि़यों की नीलामी हुई ।अभी पांच टीमेंहिस्सा लेंगी और ईन सभी के पर्स में 12 करोड़ रूपये नीलामी के लिए थे। येटीमें मुम्ब ई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी, यूपी वारियर्स और गुजरात जाइंट्स है।सबसे ज्यादा बोली स्मृति मंधाना(3करोड़ 40 लाख )लगी।विदेशी खिलाडि़यों में सबसे अधिक बोली आस्ट्रेलिया की आफ स्पिनर आलराउंडर ऐश्ले गार्डनर और नैट स्किबर (1 करोड़ 70 लाख-1करोड़70 लाख) में बिकी। खिलाडी़ जो टीमों द्वारा खरीदे गये 1-मुम्ब ई इंडियंस- हरमन प्रीत, नेटली सीवर,इंग्लैंड,अमिलिया केर, न्यूजीलैंड,हीथर ग्राम ,आस्ट्रेलिया, इजाबेल वांग,इंग्लैंड,हेली मैथ्यूज,वेस्ट इंडीज, वलो ट्रयान,द. अफ्रीका,यास्तिका भाटिया पूजा वस्त्राकर,अमनजोत कौर,धारा गुज्जर, साईका ईशाक, हुमायरा काजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जितिमनी कालिता और नीलम विष्ट (सभी भारतीय)। कुल सत्रह खिलाडी़,जिसमें 6 विदेशी हैं।और इन सत्रह खिलाडी़यों कोखरीदने में मुम्ब ई ने 12 करोड़ खर्च किए।दूसरी टीम दिल्ली कैपिटल्स-मेग लेनिंग, आस्ट्रेलिया, मारिजन कैप,द. अफ्रीका, ऐलिस कैप्सी, इंग्लैंड, ग्रेस हेरिस ,आस्ट्रेलिया, जेस जोनासेन, आस्ट्रेलिया, जेमिमा रोड्रिक्स, शैफाली वर्मा, राधा यादव ,शिखा पांडेय, तितास साधू, जसिया, मिन्नू मानी, तानियां भाटिया,पूनम यादव, स्नेहा दिप्ती, अरूंधति रेड्डी, अपर्ना मंडल,पून 6म यादव सभी भारतीय।इन 18 खिलाडि़यों में 5 विदेशी खिलाडी़ भी शामिल हैं इन सभी खिलाडि़यों को खरीदने में दिल्ली ने 11़़ करोड़ 65 लाख खर्चे।तिसरी टीम आरसीबी है- सोफी डिवाइन, न्यूजीलैंड, ऐलिस पेरी, आस्ट्रेलिया, ऐरिन बर्न्स, आस्ट्रेलिया,हीथर नाइट, इंग्लैंड, निकर्क,द. अफ्रीका, मीगन शट, आस्ट्रेलिया, स्मृति मंधाना , रेनुका सिंह, रिचा घोष, दिशा कशत ,इंद्राणी राय,श्रेयंका पाटिल, कनिका अहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल जांजड, सहाना पवार ( सभी भारतीय),आरसीबी ने 18 खिलाडी़ खरीदे,जिनमें 6 विदेशी हैंआरसीबी ने इन 18 खिलाडि़यों को खरीदने में कुल11 करोड़ 90 लाख खर्चे। चौथी टीम यूपी वारियर्स है- ताहिला मैकग्रा, आस्ट्रेलिया,शबनिम ईस्माईल, द. अफ्रीका, सोफी ऐक्ले स्टोन ,इंग्लैंड,ऐलिसा हिली ,आस्ट्रेलिया, ग्रेस हेरिस ,आस्ट्रेलिया, लारेन बेल, इंग्लैंड, दिप्ती शर्मा, अंजली सर्वनी, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्शवी चोपडा़,एस एसश्री,श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, देविका वैद्ध्, लक्ष्मी यादव, सिमरन शेख ( सभी भारतीय)। कुल 16 खिलाडी़यों में 5 विदेशी हैं ।इन 16 खिलाडी़यों को खरीदने में यूपी वारियर्स को पूरे 12 करोड़ खर्च हो गये। पांचवीं टीम गुजरात जाइंटस है-ऐश्ले गार्डनर ,बेथ मुनि, दोनों आस्ट्रलिया, सोफिया डंकली, इंग्लैंड, ऐनाबेल सदर लैंड आस्ट्रेलिया, डेवोंड्रा डाटिन , वेस्ट इंडीज, जार्जिया बेयरहम,आस्ट्रेलिया, हरलीन देवोल, स्नेह राणा, सबिनेनी मेघना, मानसी, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा,हर्ले गाला,अश्वनी कुमारी,पारूनिका औरशबनम शकील (सभी भारतीय) हैं कुल 18 में 6 विदेशी खिलाडी़ हैं। गुजरात जाइंट्स ने इन 18 खिलाडि़यो के लिये 11 करोड़ 95 लाख खर्च कि

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments