Friday, December 27, 2024
होमअपराधतीसरी पत्नी ने फोन किया तो दूसरी पत्नी ने उठाया, गुस्से में...

तीसरी पत्नी ने फोन किया तो दूसरी पत्नी ने उठाया, गुस्से में तीसरी पहुंची ससुराल, वहाँ मौजूद मिली पहली पत्नी

गिरिडीह- सही पढा आपने, तीसरी ने फोन किया, दूसरी ने फोन उठाया और गुस्से में तीसरी पहुंची ससुराल तो वहाँ मौजूद मिली पहली पत्नी। ये फिल्मी कहानी नहीं बल्कि हकीकत है। एक आदमी सिकंदर घोड़थम्भा ओपी के निवासी सिकंदर विश्वकर्मा ने तीन पत्नी रखे हुए था और तीनों को इस बात की जानकारी नहीं थी।एक पत्नी (विवाहिता) बसंती गिरिडीह के मरपोका गांव की रहने वाली है और पति सिकंदर विश्वकर्मा के घर पर रहती है सिकंदर विश्वकर्मा नौकरी की तलाश में दिल्ली आया यहाँ उसके दो महिलाओं रजनी और अंजलि से सम्बन्ध हो गए और दोनों के साथ अलग- अलग दो-दो तीन- तीन रहने लगा ।दूसरी को अपने प्रेम जाल में फंसा कर 1जुलाई 2014 को शादी किया था और तीसरी यूपी की रहने वाली अंजलि ढाका को प्रेम जाल में फंसा कर 2020 में शादी कर लिया था एक रात वह दूसरी पत्नी के साथ रहकर काम पर मोबाइल भूल कर चला गया तो तीसरी पत्नी अंजलि का फोन आया तो तीसरी पत्नी को सारी हकीकत मालूम हुई और उसी गुस्से में सिकंदर के गाँव गिरिडीह के मरपोका गांव पहुंची तो वहाँ पहली पत्नी बसंती मौजूद मिली। जिससे उसके दो पुत्र और एक पुत्री भी है सिकंदर 15 साल पहले दिल्ली आया था यहाँ वह अनन्त राज कम्पनी में काम करता है उसी कम्पनी में रजनी भी काम करती थी जिसे बहला फुसला कर उससे शादी कर ली। अब पोल खुलते ही तीनों पत्नियों को छोड़कर सिकंदर फरार है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments