मुहम्मद पुर( आजमगढ) -मुहम्मद पुर सभागार में मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गरीब परिवार के लड़के, लड़कियों के परस्पर सहमति से मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता डाक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवारों के लिए एक राहत भरी योजना है। इसमें 39 हिंदू और दो मुस्लिम जोडों की शादी सम्पन्न कराई गई। रानी की सराय ब्लाक के 13 जोड़े, मिर्ज़ा पुर ब्लाक और मुहम्मद पुर ब्लाक के 14-14 जोड़े आए थे जिनकी शादी कराई गई। मुख्य अतिथि डाक्टर विश्वकर्मा ने सभी जोडों का पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस योजना में लड़कियों के खाते में 35-35हजार रुपये दिए गए तथा 10-10 हजार रुपये के गहने और सामान के लिए और 6 हजार रुपये आयोजन खर्च के लिए दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के अलावा जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश यादव, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी विकास वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी संतोष नरायन गुप्ता, श्याम नरायन गुप्ता, रमेश सिंह सभी ग्राम पंचायत अधिकारी तथा गण मान्य नागरिक उपस्थित रहे। टेन्ट आदि सब लगे थे लेकिन बारिश हो जाने के कारण विवाह की सभी रस्में सभागार में सम्पन्न हुआ।