Saturday, December 21, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़सगडी विधायक बंदना सिंह ने जिला अस्पताल में न्यूरो ,यूरो और गैस्ट्रो...

सगडी विधायक बंदना सिंह ने जिला अस्पताल में न्यूरो ,यूरो और गैस्ट्रो के स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग की

आजमगढ ,12,फरवरी-सगडी विधायक बंदना सिंह ने पत्र लिखकर आजमगढ, जिला अस्पताल में न्यूरो ,यूरो और गैस्ट्रो के विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति की मांग मंत्री, सिद्धार्थ नाथ सिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से की थी। जिला अस्पताल में इन रोगों के विशेषज्ञ डाक्टरों के अभाव में रोगीयों को प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होमो की शरण लेनी पड़ती है और वे इनका दोहन करते रहते हैं। इसी सब से क्षुब्ध विधायक ने उक्त रोग के विशेषज्ञ की नियुक्ति की मांग की थी। किंतु मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पत्र लिखकर 11-2-2019 को “केवल वक्तव्य ” दिया है जिसके अनुसार प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी व विशेष कर सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की उपलब्धता नगण्य है प्रदेश में मानक के अनुरूप 21 स्वीकृत न्यूरो सर्जन के पद के सापेक्ष मात्र दो न्यूरो सर्जन तथा 17 यूरो सर्जन के सापेक्ष दो यूरो सर्जन उपलब्ध है विशेषज्ञ चिकित्सकों का कोई पृथक उपसंवर्ग नहीं है। चिकित्सकों की योग्यता एवं उपलब्धता के आधार पर उनकी तैनाती चिकित्सालयों में की जाती है।
मंत्री महोदय के उपरोक्त लिखित पत्र द्वारा दिए गये वक्तव्य से विधायक वंदना सिह संतुष्ट नहीं हैं उन्होंने मंत्री महोदय के वक्तव्य से सहमति न जताते हुए कहा है कि वह अपने लखन ऊ प्रवास के समय मंत्री महोदय से मिलकर समस्या के समाधान होने तक चैन से नहीं बैठूंगी।

पिछला लेख
अगला लेख
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments