Sunday, December 22, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़भाजपा सांसद नीलम सोनकर ने असहाय गरीबों को कंबल वितरित किया

भाजपा सांसद नीलम सोनकर ने असहाय गरीबों को कंबल वितरित किया

लालगंज(आजमगढ)3जनवरी- ब्लाक के अंतर्गत मोलनापुर गाँव में कंबल वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि लोकसभा लालगंज की भाजपा सांसद नीलम सोनकर थी इस अवसर पर अपने सम्बोधन मे माननीय सांसद ने कहा कि इस कड़ाके की ठंडक मे गरीबों को कंबल वितरित करना एक अत्यंत ही पुनीत कार्य है ठंड से आर्थिक रूप से कमजोर और असहाय लोगों की हो रही मौत से बचाव के लिए कंबल वितरण करने के लिए स्वयम् सेवी संस्थाओंऔर संगठनो को आगे आना चाहिए। जरूरतमंदो को भीषण ठंड में कंबल वितरण एक महान कार्य है। गरीबों को कंबल वितरित करके ठंड से बचाव किया जा सकता है। समारोह की अध्यक्षता गाँव के प्रधान भवनाथ चौहान ने किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी लालगंज प्रियंका प्रिय दरशी, तहसीलदार लालगंज, टाउन एरिया चेयरमैन कटघर लालगंज श्री विजयसोनकर, आदित्य राय, मो0जैद,मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश सिंह, कोतवाल आशीष मिश्र, समाजसेवी श्रवण कुमार, गौरव सोनकर आदि गणमान्य उपस्थित थे।
श्रवण कुमार, रिपोर्टर News51 ़़in

पिछला लेख
अगला लेख
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments