1-आज जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलो ने मिली सूचना के आधार पर इलाके को घेर कर दो आतंकवादीयो को मार गिराया। दोनों आतंकी जैश़ के थे। सुरक्षा बलो ने पूरे इलाके में सरच आपरेशन चला रखा है और इंटरनेट सेवाओ पर इलाके में रोक लगा दिया है।
2- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी से आज छुटटा आवारा पशुओ से परेशान लोगो की शिकायत पर कडा रुख अपनाते हुए आवारा छुटटा पशुओ पर रोकथाम के लिए कहा है कि 10 जनवरी तक सभी छुटटा आवारा पशुओ को गो-संरक्षण केंद्र पहुंचा दिया जाय।
3- उत्तर प्रदेश सरकार ने 9आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। यशवंतराज कोझांसी का मंडलायुकत बनाया गया है।
4- आज गोरखपुर में मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने गरीबों, असहायो, विकलांगो, विधवाओ को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया।
5- आज आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश के कानपुर, लखनऊ और उन्नाव मे करीब 35 स्थान पर छापेमारी की है। जिनमे कानपुर की पान मसाला फैक्टरी, लखनऊ की मोहन भोग मिष्टान भंडार भी शामिल हैं।
6- बुलंद शहर दंगे का मुख्य आरोपी और बजरंग दल का नेता योगेशराज गतरात बीबीनगर से गिरफ्तार कर लिया गया। डीजीपी के अनुसार योगेशराज मुख्य अपराधी नहीं है अभी मुख्य अपराधी गिरफ्तार नहीं हुआ है।
7- कानपुर में आये दिन भयानक जाम लगने से नाराज आईजी अविनाश चंद्र ने कडा रुख अपनाते हुए कहा है कि जिस थानेदार के इलाके में भारी जाम की शिकायत मिलेगी उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
8- आगरा में आज बरहन थाना क्षेत्र के अंदर आने वाले एक कालेज में घुसकर कैंपस के अंदर कुछ शोहदो ने खुलेआम दिनदहाडे दो छात्राओं के साथ छेड़खानी और दुर व्यवहार किया। कालेज स्टाफ और छात्राओं के भारी विरोध के कारण शोहदो को वहाँ से भागना पड़ा। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
9- देहरादून में एक स्विमिंग कोच के खिलाफ पेरेंटस एसोशिएसन ने बाल आयोग से नौवी की छात्रा से यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। मामला जानकारी मे आने के बाद पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आरोपी कोच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
10- जौनपुर के सराय खवाजा थाना क्षेत्र के स्थानीय कसबे मे पुरानी रंजिश को लेकर युवती पर पूर्व में एसिड अटैक किया गया था। जिसमे आज पुलिस ने युवती से अस्पताल में उसका बयान दर्ज किया।
ब-देवरिया जेल में रहते हुए बाहुबली अतीक अहमद द्वारा मात्र एक ही बिल्डर की पिटाई नही की गयी थी। 2017और 2018मे आठ अन्य को भी मारा पीटा गया था Craim Branch इन सभी से पूछताछ कर रही है।
स- सुप्रीम कोर्ट ने आज मेघालय सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा कि तीन सप्ताह से खदान में फंसे मजदूरों को सही सलामत निकालने के लिए क्या कारवाई की है।
द- रायबरेली में बीटीसी पेपर लीक मामले में नैनी जेल में बंद आशीष अग्रवाल की तबियत खराब होने पर उसे पीजीआई लखन ऊ इलाज हेतु लाया जा रहा था रास्ते में उसकी मौत हो गई।