नई दिल्ली -फ्रांस मे द साल्ट कम्पनी के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने न्यूज एजेंसी को दिए गए अपने इन्टरव्यू मे कहा कि राफेल लडाकू विमान की डील “गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट डील “हुई है ।और 9%कम कीमत पर हुई है मै किसी पार्टी का समर्थक नही हू मै झूठ नही बोलता ।राहुल गांधी ने राफेल डील पर जो कहा सुन कर दुख हुआ ।अनिल अम्बानी की कम्पनी का चुनाव हमारी कम्पनी ने किया था।
यह बयान आते ही बीजेपी ने कहा है कि सच सामने आ गया ।राहुल गांधी जनता से झूठ बोल कर गुमराह कर रहे थे ।उधर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि एरिक किसे बचा रहे है ।सुप्रीम कोर्ट मे सरकार द्वारा दिए गए राफेल की कीमत पर नरेंद्र मोदी ने अपनी गलती स्वीकार किया है ।उधर कांग्रेस के ही प्रवक्ता सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि आरोपी ही जज बन फैसला दे रहा है यह कैसे हो सकता है ।पूरा इन्टरव्यू प्रायोजित है । फिलहाल आने वाले समय मे अभी इस पर बहुत कुछ होना बाकी है ।