Tuesday, May 14, 2024
होमराजनीतिहरियाणा में जेजेपी से भाजपा का गठबंधन टूटा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा की...

हरियाणा में जेजेपी से भाजपा का गठबंधन टूटा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा की बढती लोकप्रियता से घबराई भाजपा ने बदला मुख्यमंत्री, ओबीसी वर्ग के नायब सिंह सैनी होंगे नये मुख्यमंत्री, मनोहर लाल खट्टर ने दिया इस्तीफा ।

हरियाणा में एक नाटकीय घटना क्रम के चलते आज एक साथ तीन घटनाएं हुई है जिसकी शुरूवात लगभग दो माह पूर्व में हरियाणा भाजपा संगठन में हुए बदलाव से ही शुरू होगयी थी जब पूरे प्रदेश में भाजपा ने अपने संगठन में भारी बदलाव करते हुए गैर जाटों से अपने संगठन में जगह देते हुए अधिकांश पदों पर से जाटों की छुट्टी कर दी थी।अब कुरूक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी को मनोहर लाल खट्टर।का त्यागपत्र लेते हुए हरियाणा का नया मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया है नायब सिंह सैनी अन्य पिछडा़ वर्ग से आते हैं, कारण भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके पुत्र दिपेंद्र हुड्डा जो कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं और स्वयंम जाट हैं मनोहर लाल खट्टर की लोकप्रियता में काफी कमी आ गयी थी ।दूसरे भाजपा ने जेजेपी से समर्थन न लेने का भी फैसला किया है ।जेजेपी चीफ दुष्यंत चौटाला को एक भी सीट लोकसभा चुनाव में देने से इंकार कर दिया है और अब भाजपा निर्दलियों के सहारे ही सरकार चलाएगी। वैसे सूत्रों के अनुसार जजपा के कुछ विधायक भाजपा के सम्पर्क में हैं और टूट कर भाजपा में जा सकते हैं ।आज ही शाम को नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री पद पर शपथ ग्रहण करेंगेइस तरह भाजपा ने जाटों की कमी अन्य बिरादरी को गोलवंद करके पूरा कर सकती है। कांग्रेस भी काफी पहले यह दांव आजमाती थी । -सम्पादकीय-News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments