Wednesday, May 15, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़भाजपा के जिलाध्यक्ष आजमगढ बने श्री कृष्णपाल जी और लालगंज जिलाध्यक्ष बने...

भाजपा के जिलाध्यक्ष आजमगढ बने श्री कृष्णपाल जी और लालगंज जिलाध्यक्ष बने युवा और तेजतर्रार नेता सूरज प्रकाश श्रीवास्तव

भाजपा की बहुप्रतिक्षित प्रदेश के जिलाध्यक्षों की सूची अंततः जारी हो गयी ।यूं तो जबसे नये प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बने थे तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि प्रदेश के क ई जिलों के जिलाध्यक्ष लोक सभा 2024 के चुनाव को ध्बयान में रखते हुए बदले जा सकते हैं काफी मंथन के बाद और हाई कमान से और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सलाह मशविरा के बाद अंततः बीते शुक्रवार को भाजपा के जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी गयी ।जिसमें कुल 69 जिलाध्यक्ष और महानगरों के जिलाध्यक्ष भीशामिल हैं। जिसमें बदलाव का पैमाना प्रदर्शन और स्थानीय सांसदों और विधायकों के सलाह के अलावा जातीय समीकरण का भी विशेष ध्यान रखा गया है ओबीसी लगभग 52 प्रतिशत हैं उनका विशेष ध्यान रखा गया है। ब्राह्मण, क्षत्रिय और अति पिछडो़ और पिछडों का विशेष ध्यान रखा गया है। जहां तक जनपद आजमगढ और लालगंज के नये जिलाध्यक्षों की बात करें तो श्री कृष्ण पाल आजमगढ के 13 वें जिलाध्यक्ष बनाए गये हैं और भाजपा के पुराने नेता हैं इनसे पहले श्री ध्रूव कुमार सिंह जिलाध्यक्ष थे श्री कृष्ण तिवारी, राममूर्ति सिंह, शिवनाथ तिवारी, श्याम बहादुर सिंह ,प्रेमनाथ सिंह, देवेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह , विनोद राय, प्रेमनरायन पांडेय, श्री सहजानन्द राय,प्रेमनरायन राय , जयनाथ सिंह और निवर्तमान ध्रूव सिंह के बाद 14 वें जिलाध्यक्ष श्री कृष्णपाल जी बने हैं ये पार्टी के टिकट पर 3 बार गोपालपुर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं ।लालगंज के नये जिलाध्यक्ष श्री सूरजप्रकाश श्रीवास्तव इसके पहले लालगंज के ही महामंत्री थे और उन्होने निवर्तमान लालगंज जिलाध्यक्ष श्री ऋषिकांत राय की जगह ली। जिला भाजपा कार्यालय पर दोनों जिलाध्यक्षों का शुक्रवार को ही फूल मालाओं से लादकर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर बेहद प्रसन्न नजर आ रहे गोरखपुर मण्डल के जिलाध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री सहजानन्द राय ने सूरज प्रकाश को गले से लगा लिया। सूरज प्रकाश श्रीवास्तव जिले के सबसे युवा नेता हैं और खिलाडी़ भी रह चुके हैं और क ई अंतरराष्ट्रीय प्तियोगिताएं भी जीती है उन्होने जिला कार्यालय पर स्वागत समारोह में कहा कि उनको बहुत बडी़ जिम्मेदारी दी गयी है और लालगंज लोक सभा सीट पर भाजपा को जिताएंगे यही उनका लक्ष्य है इसके लिए कार्यकर्ताओं के साथ जीतोड़ परिश्रम करेंगेअंत में उन्होने अपने राजनितिक गुरू श्री सहजानन्द राय के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। सम्पादकीय-News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments