Sunday, September 8, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़"प्रधान मंत्री श्रम योगी मान -धन योजना " का लोकार्पण

“प्रधान मंत्री श्रम योगी मान -धन योजना ” का लोकार्पण

आजमगढ (5मार्च)-राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा गुजरात के अहमदाबाद में “प्रधान मंत्री श्रम योगी मान -धन योजना “का लोकार्पण किया गया उसी क्रम में आजमगढ के कलेक्टरेट सभागार में मुख्य अतिथि माननीय सांसद लालगंज श्री मती नीलम सोनकर द्वारा “प्रधान मंत्री श्रम योगी मान -धन योजना “का लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि श्री मती सोनकर ने लाभार्थियों को असंगठित क्षेत्र के लगभग 50 श्रमिकों को पेंशन स्मार्ट कार्ड वितरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री शिवा कांत द्विवेदी ने किसानों में “प्रधान मंत्री श्रम योगी मान धन पेन्शन योजना “के बारे में बताया और कहा कि जो किसान 60 वर्ष के उपर शरीर कमजोर होने लगता है उस समय 3000 हजार रुपया किसान के खाते में प्रतिमाह पेंशन के रूप में भुगतान किया जाना है। इस योजना का लाभ श्रमिकों, रिक्शा चालक, दिहाड़ी मजदूर को मिलेगा। न्यूनतम आयु 18और अधिकतम 40वर्ष होनी चाहिएतथा प्रतिमाह कम से कम 55 रुपया अधिकतम 200 रुपए प्रतिमाह 60 वर्ष की उम्र तक जमा करना होगा। 60 साल की उम्र के बाद 3000 हजार रुपया प्रतिमाह पेंशन के रूप में भुगतान किया जाना है उन्होंने अधिक से अधिक लोगों इस योजना के अंतर्गत पंजीयन कराने हेतु कहा।

पिछला लेख
अगला लेख
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments