Wednesday, May 15, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़आई पी एल में नीलामी के बाद चौथी टीम स्वायड के के...

आई पी एल में नीलामी के बाद चौथी टीम स्वायड के के आर

कोलकाता नाइट राईडर ने आईपीएल के शुरूआती वर्षों में जोर दिखाने के बाद से शांत पड़ी है दो बार 2012 और 2014 की चैंम्पियन रह चुकी कोलकाता की टीम ने उसके बाद से निराश किया है। दो तीन कप्तान भी बदले जा चुके हैं टीम में भी काफी बदलाव हुआ है पूरी टीम बल्लेबाजी में आंद्रे रसेल, श्रेयस अय्यर ,नितीश राणा और बाद में आये वैंकटेश अय्यर पर निर्भर है, पहले सुनील नरेन ने ओपनिंग करते हुए तेजी से अच्छे रन बनाये थे लेकिन बाद के वर्षों में उनका बल्ला भी खामोश रहा। नीलामी के बाद कोलकाता नाइट राईडर का टीम स्वायड इस तरह से हो गया है -श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतिश राणा, वैंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरूबाज, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दूल ठाकुर, लौकी फर्गुसन, उमेश यादव, टिम साउथी, हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती, अंकुल राय, रिंकू सिंह। नीलामी के बाद टीम स्वायड में शामिल हुए शाकिबुल हसन, डेविड वीजे, एन जगदीशन, वैभव अरोड़ा, मनदीप सिंह, लिटेन दास, कुलवंत खेजरोलिया, सुयश शर्मा। टीम में नीलामी में शामिल होने के लिए टीम ने बहुत ही समझदारी से और टीम संयोजन का भी विशेष ख्याल रखा है और बहुत ही अच्छी टीम कम पैसा खर्च कर चुनी हैं। लगातार 5 शतक लगाने वाले एन जगदीशन और बंगला देशी शाकिबुल हसन जो पहली बार नीलामी में नहीं बिके और लिटेन दास टीम की जान होने चाहिए ।शाकिबुल हसन डेढ करोड़, एन जगदीशन 90 लाख और लिटेन दास मात्र 50 लाख में खरीदे गए शुरूवाती मैचों में टीम इस प्रकार होनी चाहिए -श्रेयष अय्यर (कप्तान), लिटेन दास, वैंकटेश अय्यर,एन जगदीशन, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शार्दूल ठाकुर, लौकी फर्गुसन, वरूण चक्रवर्ती, उमेश यादव और सुनील नरेन या शाकिबुल हसन में एक होना चाहिए। – सम्पादकीय -News51. In

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments