आजमगढ -आज जिले की सगडी विधान सभा की बसपा विधायक श्री मती बंदना सिंह ने राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखकर बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री बहन कुमारी मायावती जी के विरुद्ध मुगलसराय की भाजपा विधायक श्री मती साधना सिह द्वारा 19-1-2019 को परन पुर (बबुरी)मुगलसराय विधानसभा में आयोजित कार्य करम में मुख्य अतिथि श्री पंकज सिंह विधायक नोएडा एवम प्रदेश महामंत्री भाजपा की उपस्थिति में भीड़ में की गई निन्दनीय और अमर्यादित टिप्पणी कर उनको अपमानित करने का प्रयास किया गया है ,की निन्दा करते हुए मांग किया है कि मुगलसराय से भाजपा विधायक श्री मती साधना सिह द्वारा की गई अशोभनीय व अपमान जनक टिप्पणी को जानकारी मे लेते हुए उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश देने की मांग किया है।
बाद में उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से मिलकर पत्रक दिया ताकि शासन अपने स्तर से काररवाई करे।