लालगंज (आजमगढ) 22 जनवरी – आज जनपद आजमगढ की तहसील लालगंज में पुराने भवन से नव निर्मित तहसील भवन में विधिवत् पूजा अर्चना करके हस्तांतरित किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी लालगंज प्रियंका प्रिय दरशी ने कहा कि पुराना तहसील भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया है। और नया तहसील भवन पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया था। इस लिए समस्त अनुभाग अब नए भवन में कार्य शुरु कर रहे हैं। जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी के साथ तहसीलदार लालगंज अनिल कुमार पाठक, नायब तहसीलदार अरुण कुमार यादव, तहसील के सभी विभाग के कर्मचारीगण,टाउन एरिया चेयरमैन कटघर लालगंज विजय सोनकर, अधिवक्ता गण पंचम चौहान, रामसेवक यादव, राजेन्द्र सिह खन्ना, लल्ले मिश्र ,समाज सेवी श्रवण कुमार आदि गणमान्य उपस्थित थे।
—श्रवण कुमार, रिपोर्टर News51 .in—