Saturday, July 27, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया

लालगंज (आजमगढ) 25जनवरी-आज मतदाता दिवस पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया गया। तहसील लालगंज में उपजिलाधिकारी प्रियंका प्रिय दरशी के नेतृत्व मे विद्यालय के छात्रों कस्बा के मतदाताओं कर्म चारियों ने मसीर पुर से चक्रमण करते हुए पुनः तहसील परिसर में पहुंचे ।वहाँ उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी लालगंज प्रियंका प्रिय दरशी ने कहा कि लोकतंत्र के निर्माण में मतदाताओं की विशेष भूमिका रहती है। 18 वर्ष से उपर के सभी मतदाता मतदान कर सरकार का गठन करवाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इसलिए मतदाताओं को अपने अधिकार के प्रति जागरुक रहना चाहिए। इस अवसर पर तहसीलदार अनिल कुमार पाठक, चेयरमैन टाउन एरिया विजय कुमार सोनकर, अधिशाषी अधिकारी रामबचन यादव, समस्त कानूनगो, लेखपाल, तहसील कर्मचारी तथा अधिवक्ता गण पंचम चौहान, रामसेवक यादव, विंध्य वासिनी राय, हामिद अली, राजेन्द्र सिह खन्ना, लल्ले मिश्र आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
इसी क्रम में एसबी इंटर कालेज लहुवां कला, लालगंज के छात्रों ने प्रधानाचार्य अवधराज सिंह तथा शिक्षकों के नेतृत्व मे रैली निकाल कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक किया। रैली में सहयोग करने वाले अजय कुमार सिंह, अमरनाथ यादव, दूबचंद राम, राकेश सोनकर, दुर्गा प्रसाद जायसवाल, सुधीर सिंह, नदीम अहमद, संतोष वर्मा, राजेश, अजय प्रताप सिंह, अखिलेश, महेन्द्र, कतवारु आदि लोग उपस्थित रहे।
–श्रवण कुमार, रिपोर्टर, News51. In–

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments