पांचवें चरण में पूरे भारत की कुल 49 सीटों पर 20 म ई को मतदान हुआ जिसमें यूपी की कुल 14 सीटों पर मतदान हो गया ।इसके अलावा बिहार 5, जम्मू कश्मीर 1, झारखंड 3, महाराष्ट्र 13, उडी़सा 5, पश्चिम बंगाल 7 और लद्दाख की एक सीट शामिल है ।यूपी की जिन 14 सीटों पर मतदान हुआ, वे हैं लखन ऊ, अमेठी, रायबरेली, कैसरगंज, फैजाबाद, गोंडा , मोहनलालगंज , बाराबंकी, झांसी, कौशाम्बी , जालौन , बांदा , हमीर पुर, फतेह पुर शामिल है जिनमें मुख्य प्रत्याशी राहुल गांधी , राजनाथ सिंह , सपा के नरेश उत्तम प टेल , कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा , केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ,करण भूषण सिंह, और लल्लू सिंह हैं इनके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी हैं 18 म ई शाम 6 बजे से प्रचार समाप्त हुआ ।पांचवें चरण की 49 सीटों पर 60 फीसद से अधिक मतदान हुआ ।सबसे अधिक मतदान बारामूला में56.73 प्रतिशत मतदान हुआ । यूपी में जिन 14 सीटों पर मतदान हुआ उनमें सब से अधिक बाराबंकी में 67.10 तो सबसे कम मतदान गोंडा में 51.64 प्रतिशत मतदान हुआ ।यूपी में चौदहों सीटों पर औसत57.98 प्रतिशत मतदान हुआ। मोहन लाल गंज में62.72, लखन ऊ में 52.23 प्रतिशत , रायबरेली में 58.04 प्रतिशत, अमेठी में 54.40 प्रतिशत, जालौन में 56.15 प्रतिशत, झांसी 63.70 प्रतिशत ,हमीरपुर में 60.56 प्रतिशत, बांदा में59.64 प्रतिशत, फतेहपुर में57.05 प्रतिशत, कौशाम्बी में 52.79 प्रतिशत , बाराबंकी में 67.10 प्रतिशत, फैजाबाद में 59.10 प्रतिशत , कैसरगंज में 55.68 प्रतिशत, गोंडा में 51.64 प्रतिशत मतदान हुआ। पूरे देश में कम हुए मतदान प्रतिशत से सभी राजनैतिक दलों में चिंता है। सबकी नजर रायबरेली , अमेठी और लखन ऊ की सीट पर है फरूखाबाद के जलेसर बूथ पर 25 म ई को पुनर्मतदान विवाद के कारण होगा । सम्पादकीय- News51.in