न ई दिल्ली – बेजुबान की आवाज़ बनने के लिए NDTV के मैनेजिंग डायरेक्टर रविश कुमार ने आज सफलता का नया आयाम छूआ है जहाँ इस समय देश में पत्रकारों में सरकार की चाटुकारिता करने की होड लगी है ऐसे में सरकार की नाकामी या गलती को निर्भिकता से रखने वाले और कमजोरों की आवाज़ उठाने वाले रविश कुमार को” रैमान मैगसेसे ” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है इस पुरस्कार को एशिया का नोबेल पुरस्कार सरीखा माना जाता है पुरस्कार पाने के बाद उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का सच्चा अर्थ होता है समाज के वंचित वर्ग की आवाज़ उठाना ।पुरस्कार मिले या ना मिले, अपने काम को लगातार अंजाम देना हमारा काम है रविश कुमार जी को बधाई।