जौनपुर मे मानक के विरूद्ध गलत तरीके से की गई 300 शिक्षको की नियुक्ति के मामले ने तूल पकड लिया है ।डीआइओएस ने करीब120 शिक्षको का वेतन रोक दिया है।इसमे लिपिक प्रबंधक और अधिकारी के मिलीभगत की आशंका है मामले की जांच संयुक्त माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जांच शुरू कर दी है।