जौनपुर -अपने सम्मान मे आयोजित एक कार्यक्रम मे सिने अभिनेत्री और पद्मश्री शबाना आजमी ने कहा कि तीन तलाक हमारे देश के संविधान के खिलाफ है मुस्लिम महिलाओ के शोषण के लिए इसे गढा गया है उन्होंने तीन तलाक पर केन्द्र सरकार के निर्णय को स्वागत योग्य बताया । उन्होंने कहा कि पूरे विश्व मे पचास से ज्यादा इस्लामिक देशो मे से चौबीस इस्लामिक देशो ने अपने संविधान से तीन तलाक को निकाल बाहर किया है ।भारत एक सेकुलर देश है ।तीन तलाक का विरोध करने वाले गलत है ।तीन तलाक से महिलाओ का सदियो से शोषण हो रहा था । अब नया कानून बनने से महिलाए अपनी आवाज उठा सकती है ।और अपने शोषण नही होने देगी ।
जौनपुर -तीन तलाक मुस्लिम महिलाओ के शोषण के लिए बना
RELATED ARTICLES