1- आज विशाखापत्तनम में आस्ट्रेलिया और भारत के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया। आस्ट्रेलिया ने टास जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20ओवर में 126 रन बनाये ।भारत की ओर से केएल राहुल के अर्धशतक और कोहली और धोनी की बल्लेबाजी की बदौलत 126 रन बनाये। इन तीनों के अलावा अन्य किसी बल्लेबाज ने रन नहीं बनाया। जबाब में आस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 14 रन बनाने थे। उमेश यादव के आखिरी बाल पर दो रन बना कर आस्ट्रेलिया ने मैच 3विकेट से जीत लिया। मैक्सवेल ने अर्धशतक जमाया।
2-10 मीटर एयर पिस्टल की विश्व चैम्पियन शिप प्रतियोगिता में भारत के सौरभ चौधरी ने स्वर्ण पदक जीतकर ओलम्पिक प्रतियोगिता में भाग लेने का रास्ता साफ किया।