पुणे( महाराष्ट्र) 26 मार्च- इंग्लैंड की टीम ने टास जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। ओपनर शिखर धवन 4और रोहित शर्मा 25 रन बना कर आउट हो गए। के एल राहुल के शतक 108 रनऔर विराट कोहली ,ऋषभ पंत, और हार्दिक पांड्या के शानदार बल्लेबाजी के कारण भारत ने 50 ओवर में 336 रन बनाये ।जबाब में इंग्लैंड की टीम ने जानी बेयरेस्टो के शतक ( 112 गेंद 124 रन, 7छक्के 11 चौके) जेसन राय, स्टोक्स के शानदार बल्लेबाजी ( 99रन 52 गेंद 10 छक्के,4चौके) इंग्लैंड ने 6 विकेट से मैच आसानी से जीत लिया और 5 मैचों की सिरीज में 1-1से बराबरी हासिल कर ली ।