Friday, December 27, 2024
होमराजनीतिमहाराष्ट्र, झारखंड चुनाव के विधानसभा चुनाव और उपचुनावों की घोषणा के बादNDA...

महाराष्ट्र, झारखंड चुनाव के विधानसभा चुनाव और उपचुनावों की घोषणा के बादNDA के मुकाबले INDiA गठबंधन में लगातार कडी़ मशक्कत के बाद झारखंड में सीटों का गठ बंधन हुआ और महाराष्ट्र मेंशरद पवार की मध्यस्थता के बाद उद्धव ठाकरे और कांग्रेस की सीटों का बंटवारा फाईनल हुआ

एक बारगी तो लगा कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस का गठबंधन टूट जाएगा जब सीट बंटवारे की मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और संजय राउत के बीच तीखी बहस हो गयी और ऐसा लगा दोनों एक भी सीट पर झुकने को तैयार नहीं , तब दिल्ली में बैठे कांग्रेस आला कमान ने शरद पवार से बात की और नाना पटोले की बजाय बाबासाहब थोराड को बातचीत का जिम्मा दिया । उन्होने शरद पवार से बात की और उन्होने उद्धव से बात कर मामला सम्भाल लिया । अब 23 की शाम को इंडिया गठ बंधन के महाविकास अघाडी़ के महाराष्ट्र के तीनों मुख्य घटक शरद पवार की एनसीपी, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना 85-85-85 सीटों पर चुनाव लडे़ंगें और 18 सीट गठबंधन के अन्य साथियों के लिए छोडा़ गया है विवादित 15 सीटों पर भी कल तक फैसला ले लिया जायेगा ।इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बातचीत के बाद अखिलेश यादव ने यूपी की सभी नौ सीट पर सपा प्रत्याशी उतारने की बात करते हुए बताया कि राहुल सिर्फ प्रत्याशी उतारने के लिए नहीं जीत के लिये सपा के सभी नौ प्र्त्याशियों को जीताने के लिए कांग्रेस के पूर्ण सहयोग की बात की बात कही है और अपने प्रत्याशी न खडा़ करने की बात कही है। साथ ही राजस्थान की सभी 7 सीटों पर जहां उपचुनिव होने हैं वहां अपने प्रत्याशीयों की घोषणा कर दी है और इस बार चयन में सात में 6 उम्मीदवार पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं और एकदम नये हैं दौसा से दीन दयाल बैरवा , खींवसर से रतन चौधरी ,झूंझनू से अमित ओला, देवली उनियारा से कस्तूर चंद मीणा , रामगढ से आर्यन जुबैर खान ,सलूंबर से डा़क्टर रेशमा मीणा , चौरासी से रमेश रौत को उम्मीदवार बनाया गया है रेशमा मीणासपेशे से डाक्टर हैं इनके पति ने पत्नी को कांग्रेस से टिकट मिलने पर भाजपा से इस्तीफा दे दिया है।इसी के साथ ही कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की 2और असम की4 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव की सीटों के प्रत्याशियों का भी एलान कर दिया है ।अब महाराष्ट्र और झारखंड की सभी सीटों पर एनडीए और इंडियागठबंधन की सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी तय हो गये हैं और कल 28 अक्टूबर को पर्चा दाखिला का अंतिम दिन भी है दोनों गठबंधन अब प्रचार के लिए मैदान में उतरने को तैयार हैं सम्पादकीय -News51.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments