कल काग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक लगभग पांच घंटे चली ।जिसमे दिग्विजय सिंह और जनार्दन द्विवेदी को छोड़कर बाकी सभी सदस्य उपस्थित थे ।सोनिया गांधी ने कहा कि राहुल गांधी को अन्य दलो से चुनाव पूर्व तथा कुछ समान विचारधारा वाले दलो से चुनाव बाद तालमेल के लिए अधिकृत किया गया है उन्होंने सभी समान विचार धारा वाले दलो से यह भी अपील किया कि सभी दल को अपना अहम और स्वार्थ छोडकर एक साथ आना चाहिए ।वही राहुल ने कहा कि पार्टी के कुछ नेता पार्टी लाइन छोड़कर अलग से वक्तव्य दे रहे है, इनलोगो के वक्तव्य से पार्टी को नुकसान पहुचं रहा हैऐसेलोगो को उन्होंने चेतावनी दी और उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने से नही हिचकेगे ।राहुल गांधी ने अन्य समान विचार धारा वाले दलो के नेताओ से तालमेल के लिए कमेटी के गठन की घोषणा की । उधर भाजपा महाराष्ट्र मे अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो रही है ।
न्यूज एडिटर रवि प्रताप सिंह