न ई दिल्ली (1सितम्बर)- उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष बनाए गए बृजलाल खाबरी। सोनियां गांधी ने अंततः उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा कर ही दी। चौंकाने वाला नाम सामने आया है बृजलाल खाबरी बने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष उनके साथ ही 6 प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय और नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ ही
वीरेंद्र चौधरी और नकुल दूबे ,अनिल यादव तथा योगेश दिक्षित शामिल हैं ।अनिल यादव इटावा के हैं ललितपुर जिले रहने वाले बृजलाल सोनकर खाबरी दलित समुदाय से आते हैं। पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में दलित समुदाय के मल्लिकार्जुन खड़गे और अब यूपी कांग्रेस अध्यक्ष पर बृजलाल सोनकर खाबरी को अध्यक्ष बना कर पार्टी ने दलितों में एक संदेश तो भेजा ही है साथ ही अजय राय और नसीमुद्दीन सिद्दीकी को कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया है साथ ही जिन 6 प्रांतीय अध्यक्षों को बनाया है उसमें सभी जाति और धर्म का समायोजन कर संतुष्ट किया गया है नये नेतृत्व के साथ ही सीनियर नेताओं को समायोजित किया गया है।