Wednesday, May 15, 2024
होमऐतिहासिकरूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने युक्रेन के चार राज्यों ...

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने युक्रेन के चार राज्यों को रूस में शामिल किया और इन इलाकों के प्रमुखों की नियुक्ति कर दी।

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने रूस में चार युक्रेनी शहरों को रूस में शामिल करने पर जो जनमत संग्रह कराया उसमें 99 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था उसके पश्चात आज रूस में उन सभी युक्रेनी शहरों डोनेटस्क, लुहांस्क, जापोरिज्जिया और खेरसान का रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने क्रेमलिन में एक समारोह में हस्ताक्षर करते हुए इन शहरों को अधिग्रहीत कर लिया।उसके पश्चात इन शहरों के प्रमुखों की नियुक्ति भी कर दी। रूसी सरकार की स्वामित्ववाली समाचार एजेंसी टैस के मुताबिक शुक्रवार को एक समारोह में एक ऐतिहासिक निर्णय लेते इन चारों यूक्रेनी राज्यों का रूस में विलय कर दिया। पिछले साल से यूक्रेन के विरूद्ध युद्ध में अब तक का सबसे बड़ा रूसी कदम माना जा रहा है ।इससे पहले जनमत संग्रह में मास्को को भारी समर्थन मिला था। जिसके विरूद्ध पश्चिमी देशों ने कड़ी निन्दा करते हुए और कड़े प्रतिबंध लगाए जाने की चेतावनी दी थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments