आजमगढ (6 अगस्त) – यूं तो पूरे देश में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर धरना प्रदर्शन किया और पूरे देश में हर जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई जनपद आजमगढ में भी जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश खरोश के साथ जिले पर धरना-प्रदर्शन किया ।इस दौरान अग्रसेन चौराहा से नेहरू हाल होते हुए प्रदर्शन कारी कलेक्टरी कचहरी के चौराहे पर पहुंचा और वहीं धरने पर बैठ गए आनन-फानन में पुलिस ने बज्र वाहन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को और जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस लाईन ले ग ई। जहाँ जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा कि इस देश में भाजपा शासन में रिकार्ड तोड़ महंगाई और बेरोजगारी बढी है देश का युवा और छात्र हताश और निराश हैं अग्निवीर योजना जल्दबाजी में लिया निर्णय देश के लिए खतरनाक है उन्होंने कहा डीजल, पेट्रोल, एलपीजी और खाद्य पदार्थों में लगातार बढती कीमतों और खाद्य सामग्रियों प्री-पैक्ड अनाज आंटा, चावल, दही ,शहद और दुग्ध उत्पादों पर जीएसटी लगाये जाने से महंगाई से जनमानस का जीना मुहाल हो गया है। अब लोकतांत्रिक तरीके से हो रहे आंदोलन को कुचला जा रहा है सरकार तानाशाही पर उतर आई है और अपने तंत्र के माध्यम से आंदोलनों को कुचलने का काम कर रही है। धरने पर बैठे कांग्रेसी नेताओं में जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह के अलावा अवधेश सिंह, रमेश राजभर, मून्नू यादव, नजम शमीम, मनोज कुमार सिंह, पूर्णमासी प्रजापति, ओंकार पाण्डेय, पूर्णमासी प्रजापति, रामगणेश प्रजापति, तेज बहादुर यादव,अमर बहादुर यादव, अजीत कुमार राय, अरविंद पांडेय, जगदम्बिका चतुर्वेदी, जावेद मंदे, शीला भारती के साथ दर्जनों कार्य कर्ताओं को पुलिस गिरफ्तार कर पुलिस लाईन ले ग ई।