आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के जनता दर्शन कार्यक्रम मे उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला टीचर ने मुख्यमंत्री से अपने स्थानांतरण उत्तर काशी से देहरादून करने का निवेदन किया ।उसने कहा कि वह विधवा है उसके बच्चे अनाथ है मै न नौकरी छोड सकती हू न बच्चो को अनाथ छोड सकती हू ।मुख्यमंत्री ने पूछा नौकरी करते समय आप ने फार्म पर क्या लिखा है महिला के तेज बोलने पर मुख्यमंत्री भी तैश मे आ गए । उसे तुरंत निलंबित करने का आदेश दिया तथा पुलिस हिरासत मे लेने का आदेश दिया ।हालांकि बाद मे पुलिस ने उसे छोड दिया ।निलंबन की कार्रवाई की गई है ।