Monday, December 23, 2024
होमराजनीतिप्रमुख समाचार

प्रमुख समाचार

1- 6 बार की विश्व चैम्पियन महिला मुक्केबाज मैरी काम ने विश्व मुक्केबाजी के 51 किलोग्राम वर्ग मे कोलम्बिया की इंगोट वालेंसिया को हरा कर सेमीफाइनल में पहुँच गई हैं । 2- मुजफ्फरनगर के एस एसपी ने प्रधान मंत्री को माब लिंचिग पर पत्र लिखने वाले 49 बुद्धिजीवियों को क्लीन चिट दी। सरकार ने केस समाप्त करने का आदेश दिया। 3- विदेश दौरे से लौटने के बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सूरत मामले में अदालत में पेश हुए जहाँ “सभी चोरों का उपनाम मोदी ही क्यों होता है ” कहने के लिए उनपर केस दर्ज है। अदालत ने उनसे पूछा क्या आपको अपने पर लगे आरोप स्वीकार्य हैं इसपर राहुल गांधी ने कहा “नहीं “इसके बाद अगली सुनवाई 10 दिसम्बर तय की गयी। बाहर निकलने के बाद राहुल गांधी ने ट्विट कर कहा कि विरोधी चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जनता और कार्यकर्ताओं का प्यार के लिए उनकेसाथ है। राहुल गांधी 13 और 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करेंगे। 4- लगभग 11 हजार लोगों के 4300 करोड़ रुपये डूबने से पंजाब ऐण्ड महाराष्ट्र कोवापरेटिव बैंक घोटाला के बाद खाताधारकों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज मुम्बई के भाजपा कार्यालय पर केंद्रीय वित्त् मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कांफ़्रेंस में खाताधारकों ने कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। बाद में निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का इससे कोई सीधा संम्बध नहीं है आरबीआई इसे सही ढंग से हैंडिल कर रही है। 5- आज कर्नाटक के पूर्व उप मुख्य मंत्रीऔर कांग्रेस के दिग्गज नेता जी. परमेश्वर के 30 ठिकाने पर इन्कम टैक्स वालों का छापा मारा गया। जी परमेश्वर के ट्रस्ट से उनके मेडिकल कालेज में गडबडी की जांच के लिए यह छापेमारी की गई है। 6- सरकार ने 150 ट्रेन और 50 रेलवे स्टेशनों को प्राइवेट सेक्टर को देने का निर्णय लिया है। 7- दो साल के साहित्य में नोबेल पुरस्कार विजेता की घोषणा कर दी गई है 2018 में ओल्गा तोकाचुर्क और 2019 के लिए आस्ट्रिया के पीटर हैंडके को घोषित किया गया। पिछले वर्ष 2018 में नोबेल पुरस्कार किसी को नहीं दिया गया था। 8- नजरबंद पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर सेना के इस्तेमाल का चुनाव जीतने के लिए करती वह हर हाल में चुनाव जीतना चाहती है। 9-

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments