आतंकी फंडिंग मामले मे गोरखपुर का निवासी रमेश शाह नाम के एक व्यक्ति को पूणे मे गिरफ्तार कर लिया गया है ।उत्तर प्रदेश के डीजीपी द्वारा यह जानकारी दी गई ।रमेश शाह सत्यम शापिंग मार्ट की आड में आतंकी फंडिंग का कार्य किया करता था ।प्रदेश के डीजीपी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि एमपी और नेपाल से पैसा आता था ।शाह विभिन्न बैंक के खातो मे पैसे भेजवाता था ।