Sunday, September 8, 2024
होमराजनीतिराहुल गांधी की पीसी-सत्ता में आए तो गरीबों के लिए "न्यूनतम आय...

राहुल गांधी की पीसी-सत्ता में आए तो गरीबों के लिए “न्यूनतम आय योजना ” होगी लागू

न ई दिल्ली -आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस कांफ़्रेंस कर कहा है कि हमारी सरकार आने के बाद देश के गरीबों के लिए “न्यूनतम आय योजना “लागू की जाएगी। जिसके अन्तर्गत देश के सबसे गरीब परिवारों को 12000रुपया प्रतिमाह सीधे उनके खाते में डाले जाएंगे। इस तरह साल में 72हजार रुपए दिए जाएंगे पत्रकारों के प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा जैसे किसी की मासिक आय छह हजार है तो 6हजार उसके खाते में जाएंगे। इस तरह 5 करोड़ परिवार के 25 करोड़ लोगों को फायदा होगा। जिस प्रकार कांग्रेस ने मनरेगा योजना लागू कर 14 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचाया। उसी प्रकार यह योजना लागू करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि मोदी जी का दो भारत है एक अनिल अम्बानी जैसों की दूसरी गरीबों की। 5साल गरीबों ने बहुत सहा है हमाराभारत एक होगा। जिसमें गरीब, किसान बेरोजगारों के लिए भी होगा। हमारी ” न्यूनतम आय गारंटी योजना “इसी योजना “के तहत है विस्तृत जानकारी चिदंम्बरम साहब आप को उपलब्ध करा देंगे।

पिछला लेख
अगला लेख
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments