Sunday, December 22, 2024
होमराजनीतिचुनाव आयोग ने घोषित किया, लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का एलान,...

चुनाव आयोग ने घोषित किया, लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का एलान, 7 चरणों में होगा चुनाव, 23 म ई को नतीजे

नयी दिल्ली (10 मार्च) – अनंततः चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 के तारीखों की घोषणा कर ही दी जिसका पिछले कुछ दिनों से बेसब्री से भारतीय जनता और देश की पार्टीयों और उनके नेताओं को इंतजार था। 2019 के लोकसभा चुनाव 7 चरणों में क्रमशः11 अप्रैल पहला चरण, 18 अप्रैल दूसरा चरण, 23 अप्रैल तीसरा चरण, 29 अप्रैल चौथा चरण, 6 म ई पांचवां चरण, 12 म ई छठवाँ चरण, 19 म ई सातवाँ चरण हैं इस प्रकार कुल 7 चरणों में चुनाव होंगे। 23 म ई को वोटों की गिनती होगी। पहले चरण में कुल 20 राज्यों की 91 सीटों पर होगी, दूसरे चरण में 13 राज्यों के 97 लोकसभा सीटों पर, तीसरे चरण में 14 राज्यों के 115 सीटों पर, चौथे चरण में 9 राज्यों के 71 सीटों पर, पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर, छठवें चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर, सातवें चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होने हैं। सबसे खास यह है कि सबसे बड़े राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल की कुल 162 सीटों पर सातों चरण में चुनाव होंगे। आज से ही आचार संहिता लागू हो गई है। 2014 के चुनाव में लगभग 83 करोंड मतदाता थे इसबार 7 करोड़ मतदाताओं की संख्या बढ गयी है और इसबार लगभग 90 करोंड मतदाता पूरे देश में हो गये हैं।
उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 8,दूसरे चरण में 8, तीसरे चरण में 10, चौथे चरण में 13, पांचवें चरण में 14, छठें चरण में 14और सातवें चरण में 13 सीटों पर चुनाव होंगे। इसी प्रकार बिहार में पहले चरण में 4,दूसरे चरण में 5, तीसरे चरण में 5, चौथे चरण में 5, पांचवें चरण में भी 5, छठें चरण में 8 और सातवें चरण में 8 सीटों पर चुनाव होंगे।
चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद चुनाव आयोग पर भी भी अंगुली उठने लगी है। जैसे राजस्थान और मध्य प्रदेश में दो चरणों में चुनाव कराने का क्या औचित्य है। इसी प्रकार गुजरात में एक ही चरण की सभी सीटों पर चुनाव होगा। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में सातों चरण में चुनाव होंगे।
आप सभी लोगों को यह भी अवगत कराना है कि 17 मार्च से हम अपने पोर्टल News 51.in पर एक -एक राज्यों का चुनावीं विश्लेषण पूरी इमानदारी और निष्पक्षता के साथ की जाएगी। कृपया 17 मार्च से आप इसे अवश्य पढने का कष्ट करें अपनी प्रतिक्रिया भी आप दे सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments