Sunday, December 22, 2024
होमपूर्वांचल समाचारआज़मगढ़उपजिलाधिकारी फूलपुर ने शेखपुर पियरी में असहायो को कंबल वितरित किया

उपजिलाधिकारी फूलपुर ने शेखपुर पियरी में असहायो को कंबल वितरित किया

फूलपुर(आजमगढ)- उपजिलाधिकारी फूलपुर श्री ललित कुमार ने तहसील के गाँव शेखपुर पियरी में असहायो को कंबल वितरित किया। इस अवसर पर उनके साथ ब्लाक के अधिकारी और कर्मचारी भी थे कंबल वितरित करने के साथ ही गाँव वालो की समस्या को भी सुना और उनके निराकरण का भी आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर उनहोने ग्राम प्रधान मोहम्मद असलम की प्रशंसा की और कहा कि दो तरह के लोग होते हैं एक जो समर्थ होते हुए भी कुछ नहीं करना चाहते हैं दूसरे गाँव प्रधान की तरह, जो सदैव गरीबो की मदद को तैयार रहते हैं। प्रधान ने 200कंबल इस ठंढ के मौसम में असहायो, विधवाओ तथा विकलांगो की मदद कर नेक कार्य किया है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार ने कहा कि ठंड के मौसम में कंबल वितरित करना एक अत्यंत ही मानवीय कार्य है। सरकार भी गरीबो के लिए इस तरह की कयी योजना चला रही है जो प्रधान लोगों के माध्यम से जरुरतमंदो को मदद मिलती है। इस अवसर पर बीडीओ फूलपुर सलीम अंसारी, लालता प्रसाद, दिनेश यादव, हरिवंश यादव, घनश्याम, हीरालाल, फूलचंद आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

पिछला लेख
अगला लेख
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments