Sunday, December 22, 2024
होमइतिहास"स्टैचू आफ यूनिटी "का अनावरण पीएम ने किया

“स्टैचू आफ यूनिटी “का अनावरण पीएम ने किया

गुजरात – आज भारत के प्रथम गृहमंत्री और लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हाथो से किया गया । 182 मीटर उंची प्रतिमा विश्व की सबसे उची प्रतिमा है जो गुजरात के नर्मदा के केवडिया मे सतपुड़ा की पहाड़ीयो के बीच मे बनाया गया है ।यह प्रतिमा अनावरण सरदार पटेल की 143वी जयन्ती पर किया गया है।सरदार पटेल का जन्म 31 ,अक्टूबर 1875 को गुजरात के नेवडियाड मे हुआ था ।वकालत की पढ़ाई लंदन मे हुई थी ।बारडोली सत्याग्रह के उपरान्त ही उनको “लौह पुरुष ” की उपाधि मिली ।उन्होंने अपने गृहमंत्री रहते भारत की 543 रियासतो का विलय भारत मे कराया था।
उक्त प्रतिमा मे 18500 टन स्टील है सीमेंट लोहा और कासे के मिश्रण से चार साल मे तैयार किया गया है पर्यटक 153 मीटर की ऊंचाई तक जा सकते है।सामने ही वैली आफ फ्लावर भी है जिसका भी उद्घाटन प्रधान मन्त्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज ही किया।और एक जनसभा को सम्बोधित किया और कहा कि आज का दिन एतिहासिक है।स्टैचू हजारो साल तक बना रहेगा ।बारिश, धूप से इसे कोई क्षति नही होगी। 6’5 की तीव्रता रिक्टर स्केल तक भूकंप भी इस पर असर नही करेगा।

पिछला लेख
अगला लेख
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments