सगडी(आजमगढ)- आज बसपा नेता सन्तोष सिंह”टीपू” ने महुला गढ़वाल बाध के पास स्थित बाढ ग्रस्त गांवो का दौरा किया और बाढ पीड़ितो मुलाकात कर यथासंभव मदद का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि वह बाढ पीड़ितो की समस्याओ को लेकर गंभीर हू मदद के लिए मै सदैव आपके साथ हू ।महुला गढ़वाल बाध घाघरा नदी के किनारे लगभग बयालीस किलोमीटर लम्बा है वर्ष 2008 मे आई बाढ के समय बाध के दूसरीतरफ बसे सैकड़ो गांव जलमग्न हो गए थे जिससे सैकड़ो बीघा फसले नष्ट हो गई थी ।सैकड़ो के घर या तो गिर गए थे या क्षतिग्रस्त हो गए थे ।लगभग हर साल यहा बाढ आती है जिससे यहा की लगभग एक लाख से अधिक की आबादी वाले इस बाढ ग्रस्त क्षेत्र के वासियो की समस्याओ के निस्तारण के लिए उच्चाधिकारीयो से बात करूंगा ।मेरा प्रयास होगा कि एक एक बाढ़ पीड़ित तक मदद पहुंचे इस अवसर पर सन्तोष जी के साथ मुख्य रूप से तहसीम प्रधान, रामवृक्ष गौतम, राजू मिश्रा, सुबास यादव, विजयी राय,रमेश कुमार, नागेंद्र यादव(प्रतिनिधि)उपस्थित रहे ।
—–रवि प्रताप सिंह, न्यूज एडिटर, news51.in