Monday, December 23, 2024
होमराजनीतिकरूणानिधि की मौत के बाद विरासत के लिए संघर्ष शुरू

करूणानिधि की मौत के बाद विरासत के लिए संघर्ष शुरू

चेन्नई -डीएमके मे पार्टी अध्यक्ष बनने के लिए परिवार मे आपसी कलह प्रारंभ हो गया है ।करूणानिधि के बड़े बेटे अलागिरी ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष उन्हे बनाया जाना चाहिए । उन्होंने छोटे भाई स्टालिन के अध्यक्ष बनने पर सवाल उठाए । इस बीच चेन्नई मे पार्टी की एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई है ।यहा बता दे कि जब करूणानिधि बीमार थे तब भी कार्यकारी अध्यक्ष के लिए अलागिरी ने अपनी दावेदारी पेश की थी तब करूणानिधि ने उन्हे पार्टी से निकाल दिया था ।तब से वह राजनीति से दूर थे ।तभी करूणानिधि ने अपने छोटे बेटे स्टालिन को कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया था ।अभी बेटी कनिमोझी का रूख स्पष्ट नही है लेकिन सूत्र बताते है कि वह अपने छोटे भाई के साथ खड़ी रहेगी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments