37 साल के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में एक दिवसीय मैचों की श्रंखला 2-1 से जीती,न्यूजीलैंड पहली बार 1989 में भारत में द्विपक्षीय वन डे की श्रंखला खेलने भारत आई थी लेकिन आज तक भारतीय धरती पर कोई भी एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रंखला नहीं जीत पाई थी, कमाल की बात ये रही कि पूरी न्यूजीलैंड की टीम एकदम नयी थी,एकाध को छोड़कर सारे खिलाड़ी पहली बार भारत के दौरे पर आए थे।”मैन आफ द मैच ” डेरिल मिशेल ने तीनों मैच में दो शतक लगातार दूसरे 131और तीसरे 137मैच में लगाए, जब कि पहले मैच में 84 रन बनाए थे, इस प्रकार उन्होने 354 रन बनाए। भारत की तरफ से अकेले अनुभवी विराट कोहली ने अपना जौहर दिखाया,अंतिम और तीसरे मैच में भी जबतक वह क्रीज पर थे, टीम जीतने की स्थिति में थी वहीं जीत से गद-गद कीवी कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने डेरिल मिशेल की भूरि-भूरि तारीफ की और कहा कि हम एक छोटे से देश के हैं, लेकिन हमारी प्रतिबद्धता क्रिकेट के प्रति दीवानगी की हद तक है।-सम्पादकीय-News51.in
