स्लोवाकिया की कम्पनी (Klein Vision) ने 30 साल के मेहनत और प्रयासों के बाद फ्लाईंग कार का निर्माण करने में सफलता हासिल की है। बी. बी. सी की खबर के मुताबिक इस कार ने हवाई अड्डों के बीच परीक्षण उड़ान भरी है यह कार जमीन और आसमान में समान रूप से उड़ती है और नियमित पेट्रोल पम्प ईंधन पर
चलती है। यह दो मिनट में कार से जहाज में बदल जाती है। ये हाईब्रिड कार- एअरक्राफ्ट -एयर कार- बीएमडब्लू इंजन से लैस है इसके निर्माता स्टीफेन क्लेन ने कहा कि यह 1000 कि. मी. (600 मील) ,8200 फिट यानि 2500 मीटर की ऊँचाई पर उड़ सकता है और 40 घंटे तक उड़ सकता है इसे कार से एयर क्राफ्ट में बदलने में दो मिनट 15 सेकेण्ड में लगता है इसके संकीर्ण पंख कार के दोनों किनारों पर नीचे की ओर मुड़े होते हैं ।सोमवार की सुबह 170 कि. मी. की रफ्तार से उड़े इस परीक्षण उड़ान को उन्होंने सामान्य और सुखद बताया इस पर 200 कि. ग्रा. वजन सीमा के साथ दो लोग बैठ सकते हैं ।लेकिन ड्रोन टैक्सी प्रोटो टाइप के विपरीत यह लम्बाई में उड़ान नहीं भर सकता और इसके लिए रनवे की आवश्यकता है उड़ने वाली कारों के लिए उभरते बाजार में लिए बड़ी उम्मीदें है