हैदराबाद -वर्ष 2007 मे दो स्थान पर बम ब्लास्ट आतंकीयो द्वारा किया गया था जिसमे 44 लोगो की मौत हुई थी चार लोग गिरफ्तार किए गए थे।कुछ आरोपी अभी भी फरार है। इस मामले मे 11 साल बाद स्पेशल कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाया है।जिसमे दो आरोपित साक्ष्य के अभाव मे बरी कर दिए गए है।जब कि दो पर आरोपी दोषी पाए गए ।जिनके नाम अनीक शफीक तथा मोहम्मद अकबर इस्माइल है। इन दोनो पर सोमवार को सजा सुनाई जयेगी।