Thursday, December 5, 2024
होमसरकारी नीतिया20 लाख सब्सक्राईवर्स वाले 6 यूट्यूब चैनलों पर सरकार ने ताला लगाया,फर्जी...

20 लाख सब्सक्राईवर्स वाले 6 यूट्यूब चैनलों पर सरकार ने ताला लगाया,फर्जी न्यूज देश में फैलाने का आरोप

केंद्र सरकार ने देश के 6 यू ट्यूब चैनलों पर देश में फर्जी और फेंक न्यूज चलाने के आरोप में उनपर रोक लगा दी है ऐसेकुल 6 यू ट्यूब न्यूज चैनल हैंजिनके सब्सक्राईवरों की संख्या 20 लाख लगभग बताई जा रही है।यह कार्यवाही सूचना प्रोद्योगिकी2000 की धारा 69 ए के अंतर्गत की गयी है अभी हाल ही पी आई बी फैक्ट चेक के खुलासे के बाद इनपर बैन लगाया गया है।इन चैनलों में फर्जी अर्थव्यवस्था समाचार है।समाचार एजेंसी ए एन आई के अनुसार इन यूट्यूब चैनलों पर फर्जी और फेंक न्यूज दिखाये जाने के कारण सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बैन लगाया है यह इसतरह कापूरे देश में पहला बैन लगाया गया है ।येसभी न्यूज चैनल गुमराह करने के लिए न्यूज ऐंकरों कीपिक्चरों और क्लिकबेट और सनसनीखेज बनाने के लिये थंबनेल का इस्तेमाल करते हैंजिन6 यूट्यूब न्यूज चैनलों पर बैन लगाया गया हैउनमें क ई के20 लाख से अधिक सब्सक्राईवर्स भी हैं ये यूट्यूब चैनल नेशन टीवी(10लाख9 हजार सब्सक्),संवाद टीवी,सरोकार भारत(21 लाख 100सब्स)नेशन 24(25लाख 4000 सब्सक्राईवर्स), स्वर्णिम भारत(6.070) तथा संवाद समाचार( 3.48 हजार) हैं। इनमें पीआईबी की फैक्टचेक के बाद एक अधिकारी के अनुसार इनमें संवाद टीवी,संवाद समाचार और नेशन टीवी ने अपना नाम बदल कर इनसाईड इंडिया,इनसाईड भारत और नेशन वीकली कर लिया है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments