न ई दिल्ली – भोपाल की भाजपा सांसद साध्वी प्रझा अक्सर अपने बयानों से पार्टी को और शीर्ष नेतृत्व को झेंपने के लिए मजबूर करने के लिए मशहूर हैं चुनाव के समय भी गांधी जी के विरुद्ध बयान देकर गोंडसे को हीरो बताने के बाद शीर्ष नेतृत्व द्वारा नाराजगी दिखाने के बाद जिस ठसक के साथ माफी मांगी गई और प्रधानमंत्री मोदी को भी चेतावनी देनी पड़ी थी अबकी बार भोपाल में उन्होंने बयान देते हुए कहा कि मैं नाली या शौचालय साफ कराने के लिए सांसद नहीं बनी हूं। जिसे सीधे -सीधे प्रधान मंत्री के अभियान पर चोट माना गया। उसके बाद उन्हें आज दिल्ली में पार्टी कार्यालय पर कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नेड्डा ने तलब किया था जिसपर साध्वी संगठन मंत्री बी एल संतोष के साथ कार्यालय पहुँची जहाँ सूत्रों के मुताबिक उन्हें चेतावनी देते हुए कहा गया है कि भविष्य में यदि वह कोई विवादित बयान या पार्टी लाईन से हट कर बोलेंगी तो उनके विरुद्ध कार्यवाही अवश्य होगी।