आज शरद पवार के आवास पर विपक्ष के नेताओं की बैठक देर शाम को हुई। जिसमे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, ममता बनर्जी, फारुख अब्दुल्लाह, चंद्र बाबू नायडू, केजरीवाल शामिल हुए। सभी ने एक मत से कामन मिनिमम प्रोग्राम बना कर चुनाव पूर्व गठबंधन किया जाएगा सभी ने एक मत से मोदी और भाजपा को हराने का संकल्प लिया। कुछ प्रदेश में अलग अलग भी ये दल चुनाव लडेंगे ।फारुख अब्दुल्लाह ने कहा कि मोदी और शाह से देश को बचाना है और देश में भाईचारा लाना है। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार संस्थानों पर हमला कर रही है ममता बनर्जी ने कहा मोदी बीजेपी हटाओ देश बचाओ। मोदी और शाह के अहंकार को तोडना है। राहुल गांधी ने कहा कि बंगाल और दिल्ली पर अभी कोई बात नहीं हुई है। बात बहुत अच्छे माहौल में हुई ।अजित पवार ने राज ठाकरे को भी गठबंधन में शामिल करने की बात कही। ये सभी दल 26-27 फरवरी को फिर बैठक करेंगे।