भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत टी- 20 विश्व कप में हार के बाद कड़ा रूख अपनाते हुए चयनकर्ताओं की कमेटी को बर्खास्त कर दिया है भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। भारतीय टीम के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हुई 10 विकेट से करारी हार से भारतीय जनता और क्रिकेट प्रेमी बहुत ही दुखी और नाराज थे। बीसीसीआई ने चयन समिति के चारों चयनकर्ताओं चेतन शर्मा, सुनील जोशी, हरविंदर सिंह और देवाशीष मोहंती को बर्खास्त करते हुए 28 नवम्बर तक नयी कमेटी के गठन के लिए नाम हेतु आवेदन मांगे हैं। पांचवें चयनकर्ता अभय कुरविला ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था। हार से खिन्न बोर्ड के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी को बनाए जाने के बाद से ही यह तयं था कि हार के किसी भी दोषी को बख्शने के मूड में बोर्ड नहीं है।